सिकन्दरा राव। आज सुबह प्रात: करीमनगर स्थित आम के बाग़ में एक व्यक्ति का शव वरामद हुआ है। समाचार लिखे जाने तक शव को पुलिस द्वारा पंचनामे हेतु ले जाया जा चुका था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला बारह्सेनी निवासी लाल बहादुर पुत्र भगवती प्रसाद मथुरा में जल निगम में ट्युबल ओपरेटर कि नोकरी करता था । आज सुबह जब स्थानीय बकरी चराने बाला वहां बाग़ में बकरी चराने आया तो वहां पड़े शव को देख घवरा गया ।जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और आवस्यक कारवाही में जुट गयी । मृतक के परिवार बालों ने न्यूज़7 एक्सप्रेस को बताया की रोजाना की भांति बुधवार सुबह मथुरा की कहकर गए थे , परन्तु वहां नहीं पहुचे। कल से परिवार वाले उन्हें खोज रहे थे , आज सुबह ही उनको फोन से सूचना मिली। 
आम के बाग़ में मिला शव , आत्महत्या की आशंका
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By 
Raushan Design With 
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।



एक टिप्पणी भेजें