दिल्ली जाते बाबा रामदेव का सिकन्दरा राव की जनता ने किया स्वागत, बाबा रामदेव ने जनसमुदाय को नुक्कड़ सभा कर किया संबोधित | - संदीप पुंडीर की रिपोर्ट


फर्रूखाबाद सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली में सभा को संबोधित करने जाते बाबा रामदेव के काफिले को आज यहाँ सिकन्दरा राव की जनता ने भाव बिहोर हो स्वागत किया । जनसमुदाय ने बाबा रामदेव से पांच मिनट मांगे तो बाबा ने जनता की भावनाओं को समझते हुए पंद्रह मिनट की नुक्कड़ सभा की । सभा को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि देश में भर्ष्टाचार की मूल जड़ बड़े नोटों का जारी होना है, अगर यह बड़े नोट बंद हो जाये तो भर्ष्टाचार काफी हद तक ख़त्म हो जायेगा । स्वदेशी पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अपने देश की निर्मित वस्तुए प्रयोग की जाएँ तो देश की आर्थिक स्थिति काफी हद तक मजबूत होगी । यहाँ बाबा ने उपस्थित जनसमुदाय से राष्ट्रहित में एक रूपये की मांग भी की। बाबा रामदेव के अनुनायियों द्वारा शाम चार बजे से स्थानीय पतंजलि केन्द्र के सामने काफी मात्रा में उपस्थित होकर सभा का आयोजन कर लोगों ने बाबा रामदेव के द्वारा देश व समाज हित में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा को डॉ श्रीकांत त्रिवेदी, देवेन्द्र दीक्षित शूल, नरेन्द्र सिंह पुंडीर, विष्णुकांत दीक्षित, डॉ जगदीश आर्य, प्रशांत विक्रम शाह, अभिषेक रंजन आर्य आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजबहादुर सिंह, रमेश पुंडीर, के पी सिंह, संतोष पुंडीर, रामकुमार यादव, हिमांशु दीक्षित, विजय यादव, पप्पू शर्मा, प्रदीप गर्ग आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनिपाल सिंह तथा संचालन विवेकशील राघव तथा ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।


********************



सिकन्दरा राव में आरती से रामलीला का शुभारम्भ करते धर्मोपदेश आश्रम के मनोज कुमार एवम मुग़ल गडी गुरूद्वारे के शिख गुरु

**************

सिकन्दरा राव में नगर पालिका मार्केट में हुए देवी जागरण में सजी माता की झांकी तथा उपस्थित भक्तगण।










Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2