उत्तर प्रदेश

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

सैयदराजा(चंदौली): क्षेत्र के तेजोपुर मोड़ के समीप शस्त्रधारी बदमाशों ने 33 वर्षीय एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसके जेब से दो मोबाइल व 500 रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब उक्त युवक शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समाचार दिये जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।

बरठी-कमरौर गांव निवासी आलोक सिंह (33) नगर में पीसीओ का संचालन करता है। मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह शौच करने रेलवे लाइन की ओर जा रहा था। उसी दौरान सुनसान देख एक बदमाश उसपर झपट पड़ा और छीना झपटी करने लगा। इसी बीच उसके तीन अन्य साथी आ गए। विरोध करने पर बदमाशों ने आलोक को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। इस बीच बदमाश उसकी जेब से दो मोबाइल व 500 रुपये निकालकर फरार हो चुके थे। लोगों ने घायल युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया, जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर दूसरी ओर नगर वासियों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जो मामले की छानबीन कर रही है।

एंबुलेंस के चक्कर में तड़पता रहा मरीज

सिराथू, कौशाम्बी : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती। एंबुलेंस के न पहुंचने के कारण मंगलवार को मरीज घंटों तड़पता रहा।

सालन का पूरा निवासी महावीर पाल का आरोप है कि उसका बेटा रामचंद्र पाल कुएं से पानी खींच रहा था। रस्सी टूटने से कुएं के अंदर गिरने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी लेकिन घंटों तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। परिवार के लोगों ने निजी वाहन करके मरीज को अस्पताल पहुंचाया। इसमें काफी समय व्यतीत हो गया। जब अस्पताल पहुंचा तो डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया।
                                

                 एन0एच0 2 हादसा



इटावा जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के कुरसैना गाँव के रहने वाले 3 लोगों की एन0एच02 पर उस समय सड़क हादसे में मौत हो गयी जब वो मोटर साइकिल से अपने गाँव जा रहे थे। जैसे ही ये खबर आस-पास के क्षेत्र में फैली एन0एच02 पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा लोगों नें। मृत शरीरों को सड़क पर रखकर एन0एच02 को जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि जिलाधिकारी स्वयं मौके पर आयें और मृत लोगों के परिवार के लोगों को मुआवजा देनें की घोषणा करें। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक एवं तमाम पुलिस बल मौके पर तो पहुचा है लेकिन गुस्साये लोगों से जाम खुलवानें में नाकाम रहा है। पिछले तीन घंटे से एन0एच02 पूरी तरीके से बन्द है। कानपुर से आगरा की तरफ चलने वाले सैकड़ों वाहन रोड पर खड़ें हैं और इस बात का इन्तजार कर रहे हैं कि कब रोड खुले और वो अपने गन्तव्य पर पहुचें। बताते चलें कि ये घटना उस समय घटी जब एक पति पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के साथ तीन लोग मोटर साइकिल पर यात्रा कर रहे थे जिन्हें सामने से आते ट्रक नें कुचल दिया जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के आला अधिकारी लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग अपनी बात पर अड़े हैं।

ट्रक ने टायरों तले दो लोगों को कुचला   - shashank patel
बसरेहर (इटावा)- आज दोपहर बसरेहर पुलि‍स थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कृपालपुर के नि‍कट घटवही बाबा के मंदि‍र के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। फलस्वरूप दोनों ही बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौंत हो गई। मृतकों के नाम मेहराज व महबूब खां हैं। जानकारी के अनुसार मेहराज पुत्र सि‍राजुद्दीन खां उम्र 45 वर्ष नि‍वासी बाइस ख्वाजा कालोनी इटावा तथा महबूब खां पुत्र संमताज खां उम्र 40 वर्ष नि‍वासी अकबरपुर थाना बसरेहर हैं। इनमें मेहराज बाइक चला रहा था और महबूब पीछे बैठा हुआ था। पता चला है ये दोनों ही इटावा से बसरेहर की ओर आ रहे थे। जहां पर ब्लॉक के सामने सावन माह के दूसरे सोमवार को मौंके पर लगने वाले मेले में झूला इत्यादि‍ खेल तमाशे लगाने जा रहे थे। इसी दौरान बसरेहर की ओर से आ रहे ट्रक ने इन दोनों को टक्कर मारकर मौंत की नींद सुला दि‍या। घटना के बाद आस-पास एक दम अफरा-तफरी फैल गई और लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो दोनों व्यक्तियों के चेहरे इस कदर क्षत-वि‍क्षत थे कि‍ लोग देखने की हि‍म्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हांलाकि‍ घटना के दौरान ट्रक को पकड़ लेने की जानकारी भी समाचार लि‍खे जाते समय तक मि‍ली है।


उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें » भाजपा ने की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़

 भाजपा ने अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ कर दी हैं.

इस सिलसिले में अन्य कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश प्रभारी बनाई गई उमा भारती 26 जुलाई से 9 अगस्त तक राज्य में ‘संपर्क यात्रा’ शुरू करेंगी. यह यात्रा देवरिया जिले से प्रारंभ होगी.
पार्टी प्रवक्ता रामनाथ कोविंद ने दिल्ली मं बताया कि पार्टी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किसी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश नहीं करने का फैसला किया है. सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में किसी चेहरे को आगे करके चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. इस चुनाव में भाजपा ही चेहरा होगी.’’
उन्होंने कहा कि पूर्व में चाहे जो हुआ हो, वर्तमान में उत्तरप्रदेश में पार्टी नेताओं के बीच कोई खींचतान नहीं है और राजनाथ सिंह, उमा भारती, कलराज मिश्र और विनय कटियार आदि सब मिल कर पार्टी को सत्ता में लाने के कार्य में एकजुट हो कर काम कर रहे हैं.
कोविंद ने बताया कि उमा की ‘संपर्क यात्रा’ के अलावा 21 जुलाई को लखनऊ में महिला उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी प्रादेशिक मौन धरने का आयोजन करेगी. 31 जुलाई को राज्य के प्रत्येक जिले में बूथ स्तरीय ‘विजय वाहिनी प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन होगा, अगस्त में प्रदेश की 403 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में विजय संकल्प सम्मेलन होंगे, 21 अगस्त को क्षेत्रीय दलित महासम्मेलन होगा और छह से सात अगस्त को झांसी में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी.
पार्टी ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार और अराजकता के साथ ‘दलित महिला मुख्यमंत्री’ के शासन में प्रदेश में दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे कथित अत्याचार और बलात्कार को मुख्य मुद्दा बनाया जाएगा.
                                      sabhaar enewshindi.com

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन में दो और गांवों की जम़ीन का अधिग्रहण रद्द किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन में बिल्डरों के लिए दो और गांवों की जम़ीन का अधिग्रहण रद्द कर दिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिए गए फैसले में नोएडा एक्सटेंशन के दो गांवों पतवारी और देवला गांव का ज़मीन अधिग्रहण रद्द कर दिया है.
इन दोनों गांवों की 589 एकड़ ज़मीन उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिग्रहित की थी और इसे बिल्डरों को रिहायशी फ्लैट बनाने के लिए आबंटित किया था.
हाई कोर्ट के ताजा फैसले से आम्रपाली, अजनारा, पंचशील, सुपरटेक समेत सात बिल्डरों की परियोजना अधर में लटक गई हैं.
इससे पहले ऐतिहासिक फ़ैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शहबेरी गांव की जमीन का अधिग्रहण रद्द कर दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था.
इस फैसले से जहां स्थानीय किसानों में खुशी की लहर है,वहीं फ्लैट के लिए बुकिंग कराने वाले निवेशक और बिल्डर मुसीबत में फँसते नज़र आ रहे हैं.
नोएडा एक्सटेंशन के इन गांवों की जमीनों पर फ्लैट बनाने का काम तेज गति से जारी था. कुछ बिल्डरों ने तो कई मंजिला इमारत बनाकर तैयार कर ली थी.
स्थानीय किसानों की दलील है कि उनसे उनकी ज़मीन राज्य सरकार ने सस्ती दरों पर ले ली लेकिन उसे बढ़े हुए दाम पर बिल्डरों को बेच दिया.
किसानों का कहना है कि अगर बिल्डर जमीन लेना चाहते हैं तो सीधे उनसे बात करें | बिल्डर ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे इस समस्या से कैसे निपटें. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को बिल्डरों को पैसा वापस करना होगा. हालांकि बिल्डरों ने मात्र दस फीसदी राशि का भुगतान किया था.
          sabhaar enewshindi.com

पुलिस भर्ती आवेदन फॉर्म के वितरण में बदइंतजामी से नाराज हजारों युवकों का हंगामा
मथुरा में शुक्रवार को पुलिस भर्ती आवेदन फॉर्म के वितरण में कथित बदइंतजामी से नाराज हजारों युवकों ने हंगामा किया.

पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुईं. उग्र युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
सदर इलाके स्थित मुख्य डाकघर में पुलिस कांस्टेबल के आदेवन फॉर्म लेने आए करीब पांच हजार युवकों ने आवेदन फॉर्म मिलने में देरी से नाराज होकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
इस दौरान वहां मौजूद पुलिस बल ने जब उन्हें रोका तो वे पुलिस से भिड़ गए.
आक्रोशित छात्रों पर लाठियां भांजकर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर किया. युवकों का आरोप है कि बदइंतजामी के कारण फॉर्म मिलने में घंटों देरी लग रही थी.
अगर व्यवस्थित तरीके से वितरण होता तो सबको समय पर फॉर्म मिल जाते. आवाज उठाने पर पुलिस उन्हें बाहर निकालने लगी जिसके बाद युवा उग्र हो गए.
सदर थाना प्रभारी पंकज राय ने संवाददताओं को बताया, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
तनाव के मद्देनजर पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
                    sabhaar enewshindi.com



      10 सीबीआई अधिकारी सुलझाएंगे सचान मर्डर की गुत्‍थी
लखनऊ। यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी माहौल गरमा देनी वाली तीन चिकित्सा अधिकारियों की हत्या की जांच कर रही सीबीआई की टीम सदस्यों की संख्या बढ़ाएगी। मामले की जांच में चार अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। अभी तक इस मामले की जांच छह सदस्यों की टीम कर रही थी लेकिन अब टीम में दस सदस्य होगे।
सीबीआई के विशेष निदेशक वीके गुप्ता ने उत्तर प्रदेश का दौरा करते हुए सीबीआई के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने न सिर्फ डा. सचान हत्याकाण्ड का जायजा लिया बल्कि उन अन्य मामलों की भी पड़ताल की जिनकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। डा. सचान हत्याकाण्ड की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने निर्देश दिया कि जांच में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि डा. सचान के शव का पोस्ट मार्टम करने वाली चिकित्सकों की टीम से भी पूछताछ की जाए हो सकता है कि वहां कोई ऐसी जानकारी मिले जिससे इस हत्या के मामले को सुलझाने कुछ आसानी हो।
श्री गुप्ता ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर चार अन्य विशेषज्ञ सीबीआई की टीम के साथ जुड़ जाएंगे ताकि मामले की जांच में आसानी हो जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली से एक मेडिको लीगल टीम प्रदेश के लिए रवाना होगी जो इस मामले में कुछ प्रकाश डालेगी। उन्होंने डा. सचान के परिजनों को विश्वास दिलाया कि हत्याकाण्ड का खुलासा जल्द होगा। ज्ञात हो कि इस हत्याकाण्ड के सिलसिले में सीबीआई टीम ने जेल अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों व अधिकारियों से पूछताछ की है।
अभी तक की पूछताछ में इस बात का साफ संकेत मिल गया है कि डा. सचान की हत्या की गयी लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। सीबीआई को ऐसे सबूत मिले जिनके आधार पर वह यह कह सकती है कि एनआरएचएम में घोटाला हुआ लेकिन डा. सचान उस घोटाले की एक छोटी सी कड़ी मात्र हैं ऐसे में यह कहना कि उन्होंने पूरे घोटाले को अंजाम दिया गलत होगा। श्री गुप्ता का कहना है कि अतिरिक्त विशेषज्ञों के टीम में शामिल होने से काफी आसानी होगी तथा जांच में भी तेजी जाएगी। श्री गुप्ता त्रैमासिक दौरे पर लखनऊ आए थे और उन्होंने कई मामलों की समीक्षा की।
                                                         sabhaar- thatshindi.com