
जी हाँ , वो दिन दूर नहीं जब आपको बैंक की चलती -फिरती शाखाएं देखनें को मिलेगीं हाल ही में रिजर्व बैंक दुआरा बैंकों को मोबाईल ब्रांच खोलने की अनुमति दे दी गयी है यह ब्रांच ऐसी जगह पर खुलेंगीं जहाँ अभी तक बैंक नहीं हैं एक अतिसुरक्षित वैन में २-३ बैंक कर्मचारियों के बैठनें की जगह के साथ -साथ कैश और दूसरी चीजों की भी इसमें व्यवस्था होगी
एक टिप्पणी भेजें