इटावा के राहतपुर गाँवके नजदीक हावड़ा नई दिल्ली अप ट्रैक की पटरी फिर टूटी -- शशांक पटेल की रिपोर्ट


इटावा स्टेशन के आउटर के पास राहतपुर गाव के नजदीक हावड़ा नई दिल्ली अप ट्रैक की पटरी आज एक बार फिर टूटी एक घन्टे से अधिक समय तक ट्रैक बन्द रहा 30 किलो मीटर की स्पीड से ट्रैनो का आवागमन हुआ शुरू
इटावा रेलवे स्टेशन से2 किलो मीटर की दूरी पर आज हावड़ा नई दिल्ली अप ट्रैक की पटरी एक बार फिर टूट गई पिछली 2 तारीख को इसी ट्रैक पर सराय भूपत स्टेशन के पास पटरी टूट चुकी है। और आज ये पटरी फिर टूट गई। रेलवे का कोई भी आला अधिकारी मोके पर नही पहुचा गैंग मैन और निचले स्तर के कर्मचारियो ने इस पटरी मे जोड़ लगाकर ट्रैनो को 30 किलो मीटर की रफ्तार से निकालना शुरू कर दिया गया है इस ट्रैक को पूरी तरह से दुरस्त होने मे अभी वक्त लगेगा क्योकि इस पटरी को बैल्ड करके जोड़ा जायेगा तब जाकर ट्रैनो को उनकी रफ्तार से निकाला जायेगा। आज यह पटरी 2 इंच से अधिक टूटी पाई गई। रेलवे के कर्मचारियो का अपना तर्क है कि सर्दी की वजह से ये पटरी टूट रही है। अभी तो सर्दी का मौसम शुरू हुआ है आगे क्या होगा ये तो भगवान ही जाने।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2