देश-विदेश

                            जापान परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाएगा
जापान की सरकार ने कहा है कि वह देश के सभी परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा जांच कराएगा. जापान में फुकुशीमा परमाणु संयंत्र में जबरदस्त हादसा हुआ है. जापान में सूनामी के बाद से कई परमाणु संयंत्रों में काम रोक दिया गया है. बताया जाता है कि अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्री बानरी काइदी ने एलान किया है कि सभी परमाणु संयंत्रों में स्ट्रेस टेस्ट की जाए ताकि गर्मियों में बिजली की सप्लाई की जा सके. यूरोपीय संघ ने पहले ही संघ के सभी 143 संयंत्रों में स्ट्रेस टेस्ट करने का फैसला कर लिया है. संघ ने पूरी दुनिया से ऐसे टेस्ट करने की मांग की है.
                sabhaar deutschewelle.com 
  नार्वे की राजधानी ओस्लो में बम विस्फोट, 91  लोगों की मौत
नार्वे की राजधानी ओस्लो में बम विस्फोट और शहर के बाहर स्थित द्वीप पर युवा शिविर पर गोलीबारी की घटनाओं में अब तक 91 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि 84 लोगों को एक व्यक्ति द्वारा गोलियों से भून दिया गया और दूसरी ओर ओस्लो में 7 लोग बम विस्फोट में मारे गए।

उटोया द्वीप पर युवा शिविर पर हुए हमले के बारे में पुलिस प्रवक्ता एरे फ्राइखोल्म ने कहा कि इसमें कम से कम 84 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हम मरने वालों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं कर सकते। इसके अलावा ओस्लो शहर में हुए जबर्दस्त बम धमाके में 7 लोग मारे गए हैं।
84 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर का नाम आंद्रे बेहरिंग ब्रिविक बताया जा रहा है। हमलावर पुलिस की वर्दी में था। इस व्यक्ति से कड़ी पूछताछ जारी है।
इससे पहले खबरों में कहा गया कि द्वीप पर हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि मध्य ओस्लो में विस्फोट में सात लोगों ने जान गंवाई।
राजधानी के प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कई अन्य सरकारी इमारतों वाले क्षेत्र में हुए इस बम विस्फोट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
गिरफ्तार बंदूकधारी की पहचान 32 वर्षीय नार्वे के एक व्यक्ति के रूप में हुई है। ‘टीवीटू’ चैनल के अनुसार, इस संदिग्ध का दक्षिणपंथी चरमपंथियों से संबंध है और उसके नाम पर दो हथियार पंजीकृत हैं।
बान ने की हमले की निंदा : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने नार्वे में हुए हमले की निंदा की है। महासचिव के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि मध्य ओस्लो में जबर्दस्त विस्फोट और उटोया में गोलीबारी की खबर से महासचिव हतप्रभ रह गए। ओस्लो में विस्फोट और उटोया में गोलीबारी की घटना में कई लोग मारे गए हैं।
ओबामा की अपील : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नार्वे में घातक दोहरे हमले के बाद नार्वे को सांत्वना दी और दुनिया भर के देशों से अपील की कि आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों में वे सहयोग को और बढ़ाएं।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बैठक के दौरान ओबामा ने कहा कि हमला यह स्मरण दिलाता है कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस तरह का हमला रोकने के लिए कदम उठाना है। (भाषा)
                                 sabhaar- webduniya.com