
पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से आ रही खबरों के मुताबिक एयरबेस के भीतर अब भी १० से १२ आतंकवादी कुछ लोगों को बंधक बनाए हुए हैं, जिसमें दो विदेशी भी शामिल हैं। एयरबेस के ऊपर आसमान में पाकिस्तानी वायुसेना के हेलीकॉप्टर चक्कर लगा रहे हैं। इस हमले में पाकिस्तान को अमेरिका से मिले दो पी३-सी ओरियन विमान पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। विमानों पर रॉकेट मिसाइलों से हमले किए गए। अभी-अभी एयरबेस के भीतर धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। खबरों के मुताबिक हमले में कुछ विदेशी भी मारे गए हैं। वहीं, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक एयरफोर्स म्यूजियम के पास ९ धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं हैं।
एक टिप्पणी भेजें