स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगाये गये स्टाॅल से जिलाधिकारी ने मिट्टी के दीपक किये क्रय

  • आम जनमानस से स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों से उत्पादों को क्रय करने का किया आवाहन

हाथरस। दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता की महिलाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये स्टाॅल से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मिट्टी के दीपक क्रय किये तथा आम जनमानस से स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों से उत्पादों को क्रय करने का आवाहन किया।


डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ने अवगत कराया है कि निर्मित, एलईडी झालर, ऑटोमैटिक बल्ब, लैंप, झाड़ू, मूर्ति, घी, हींग, शहद एवं विभिन्न प्रकार की दीयो एवं मोमबत्तियां का बिक्री केन्द्र समस्त विकास खण्ड स्तर पर, पी0सी0 बंगला इंटर कॉलेज एवं कलेक्ट्रेट परिसर हाथरस में खोला गया है, जिससे 25 समूह की महिलाओं को उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2