सिकन्दराराव में हिंदी दिवस पर हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,कवियों को किया गया सम्मानित - संदीप पुंडीर की रिपोर्ट

सिकन्दराराव में चोदह सितम्वर की रात्रि में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामसनेही संत ने तथा संचालन कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल ने किया।
कवि सम्मेलन में एक ओर जहाँ हास्य कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाया तो वहीँ दूसरी ओर राष्ट्रभक्ति की कविताओं ने माहोल में देशप्रेम की भावना को जाग्रत कर दिया। श्रोताओं द्वारा बीच - बीच में वन्दे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। ओमपाल सिंह 'निडर' , सवरस मुरसानी , अनिल बोहरे , बदन सिंह मस्ताना , विवेकशील राघव, चेतन चेतन्य की रचनाएँ खूब सराही गयीं।



कवि ओमपाल सिंह निडर को सम्मानित करते समिति पदाधिकारी


भगवान् मकरंद , सुधा अरुणा , मीरा दीक्षित , हीरालाल सुमन , महेंद्रवीर , विष्णुकांत दीक्षित , दत्तात्रेय त्रिवेदी , ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट , लंकेश ,सतेन्द्र भारद्वाज आदि कवियों की भी रचनाएँ सराही गयीं।
कार्यक्रम के दौरान कवियों को शाल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2