इटावा में दो लाख पिचहत्तर हजार के नकली लोट वरामद - इटावा से सशांक पटेल की रिपोर्ट

टावा एस0ओ0जी0 और थाना सिविल लाईन पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर 05 ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया जिनके पास से 2लाख 75हजार रू0 के नकली नोट बरामद हुए जिला पुलिस के अलावा आई0बी0 और ए0टी0एस0 के लोग भी इन अभियुक्तो से कर रहे है पूछताछ।
इटावा कई दिन की मेहनत के बाद आज रात इटावा एस0ओ0जी0 को एक बड़ी सफलता मिली एस0ओ0जी0 औैर सिविल लाइन पुलिस ने सिविल लाइन इलाके के कोकपुरा क्षेत्र के 05 ऐसे अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके पास से आई0एस0आई द्वारा संचालित भारतीय मुद्रा के पौने 3 लाख रू0 के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस के अनुसार ये अभियुक्त अपने रिस्तेदारो के साथ पहले भी नकली नोटो का कारोबार करते रहे है। ये लोग इटावा से कछुओ का गोस्त लेकर पश्चिम बंगाल जाते थे जहा ये गोस्त 5000रू0 प्रति किलो की दर से बिकता है। वही पर इन लोगो का सम्र्पक पाक्सितान की आई0एस0आई द्वारा संचालित भारतीय जाली नोटो का धंधा करने वालो से हुआ और ये लोग वहा ये जाली मुद्रा को लाकर इटावा के अलावा अन्य शहरो मे चलाने के कारोबार मे लग गये। 50 हजार के असली नोट देने पर इनको 1 लाख रू0 के नकली नोट मिल जाते थे। जिनको लेकर ये लोग उ0प्र0 के अलावा अन्य जगह भी खपाने की कोशिश करते थे। स्थानीय पुलिस ने इस बरामदगी की सूचना आई0बी0 को भी दी है और आई0बी0 एवं ए0टी0एस0 के अधिकारी भी इन अभियुक्तो से पूछताछ करने के लिए इटावा आ चुके है। इन अधिकारियो को ये उम्मीद है कि इस अभियुक्तो के तार पाक्स्तिान के आई0एस0आई के लोगो से भी जुड़े हो सकते है। और इन लोगो से पूछताछ मे कुछ नये खुलासे हो सकते है

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2