सिकन्दरा राव नगर में कल गुरुवार रात्रि को बड़े हनुमान मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मेला भी लगा मेले मै बच्चो के खेल - खिलोनों के साथ - साथ खाने - पीने के
सामानों के स्टाल भी लगे मेले मै नगर के हज़ारों महिला - पुरुषों तथा बच्चो ने भाग लिया मैले में विजय भारत कुलश्रेस्थ, विपिन लाल स्वराष्ट्र ज्योति के संपादक विवेकशील राघव, प्रमोद शर्मा , रवि कुमार, प्रशांत विक्रम शाह, केशव शर्मा, धर्मवीर, शोभित आदि का सराहनीय सहयोग रहा 


एक टिप्पणी भेजें