बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक रंजन आर्य ने आज यहाँ सिकन्दराराव मे संगठन के गठन हेतु नगर में भ्रमण कर जगह - जगह बैठकें की राजेंद्र सिंह बैद्य जी के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र के युवा का मस्तिस्क फिजूल की बातों में ज्यादा व्यर्थ हो रहा है देश के अधिकांश युवाओं को सलमान खान , शारुख खान , करीना ,करिश्मा जैसे भांति - भांति के नाम तो याद होंगे परन्तुे देश का यह कितना बड़ा दुर्भाग्य है कि हमको आजादी दिला अपने प्राणों की बाजी लगा देने वाले क्रांतिकारियों के नाम शायद ही इस देश के अधिकतर युवा पीढ़ी को याद होंगे आज युवाओं को अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुआ नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र कार्यों के लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए और हमारे बुजुर्गों को राष्ट्र धर्म के प्रसार-प्रचार में जुट जाना चाहिए बाबा रामदेव तथा अन्ना हजारे जैसे आज के क्रांतिकारियों के अभियान से जुड़कर राष्ट्र कार्यों मे अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहना चाहिए इस अवसर पर प्रमुख रूप से लछमन सिंह, राजबहादुर सिंह, स्वराष्ट्र ज्योति के संपादक विवेकशील राघव, फतहपाल सिंह, विपिन लाल, मनोज राजोरिया, प्रशांत विक्रम शाह, अमितोष राठी, केशव शर्मा, धर्मवीर, मुकुल गुप्ता, अनिल यादव ललितेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें