कांग्रेसी नेता के होटल से बरामद हुई दो करोड़ की शराब



इकदिल (इटावा)- मध्यरात्रि मुखबिर की सूचना पर दो हाइबे क्राइम टीम, एस.ओ.जी. तथा थाना इकदिल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के पक्का बाग तिराहा स्थित होटल से करीब दो करोड रूपये मूल्य की शराब एवं अन्य सामिग्री बरामद की। इस कार्यवाही में पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता के भाई समेंत सात लोगों को हिरासत में लेकर शराब से भरे दो टेंकर समेंत कुल आठ वाहनों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं। इनमें एक कांग्रेस नेता की गाड़ी भी शामिल हैं जिस पर पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अशोक कुमार राघव ने थाना इकदिल में पत्रकारों को दी। बताया कि होटल हर्षबर्धन पर इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम को पुरस्कार स्वररूप पांच हजार रूपये की धनराशि भी प्रदान की जायेगी। बताया गत पांच अगस्त को शराब के पांच टेंकर रामपुर से चले थे। ये शराब के टेंकर अहमद नगर आंध्रप्रदेश जा रहे थे। रास्ते में तीन टेंकर कहां चले गये इसका अभी पता नहीं चला है लेकिन बरामद दो टेंकरों में एक में बीस हजार लीटर की शराब भरी हुई हैं। जबकि दूसरे में कुछ शराब कम हैं कुल मिलाकर 37 हजार पांच सौ साठ लीटर शराब बरामद हुई है जिनकी कीमत आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बरामद बैगपाइपर की बोतलों के आधार पर उनका मूल्यांकन 245 रूपये लीटर के हिसाब से किया हैं। इस आधार पर शराब की कीमत 92 लाख से ऊपर है लेकिन बाजार में इसकी कीमत दो करोड के आस-पास हैं। एस.एस.पी. इस घटना को होटल पर बाटलिंग प्लांट से भी जोड़कर देख रहे हैं। बरामद शराब की क्वालिटी के बारे में आवकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि इसे पीने पर उल्टी होती हैं। पकडे गये लोगों के बारे में एस.एस.पी. ने बताया कि उनके पांच साथी अभी फरार हैं इनमें तीन नामजद और दो अज्ञात हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2