कांग्रेस नेता पर गिरी गाज -सशांक पटेल



इटावा- कांग्रेस नेता संतोष चैधरी के भाई की अवैध शराब के चलते हुई गिरफ्तारी तथा पार्टी का झण्डा लगी टवेरा गाड़ी के पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर पार्टी की अनुशासन समिति ने कड़ी कार्रवाई करते हुये पार्टी से छह वर्षों के लिए निकाल दिया है। यह जानकारी आज पार्टी जिलाघ्यक्ष कीरत प्रसाद पाल ने पत्रकारों को देते हुये बताया कि संतोष चैधरी कांग्रेस के टिकट पर इटावा सदर सीट से विघान सभा का उपचुनाव लड़े थे। इस चुनाव में संतोष चैधरी ने जिस टवेरा गाड़ी यूपी 75 एल. 0555 का चुनाव प्रचार में प्रयोग किया था उस गाड़ी को पुलिस ने अवैध शराब बरामदगी कार्रवाई के दौरान उनके पक्का बाग स्थित होटल से बरामद किया था और इस दौरान उनके भाई विजय चैधरी को भी पुलिस ने पकड़ा है। कहा कि इस घटना से पार्टी की शाख को गहरा झटका लगा है और इसी के चलते अनुशासन समिति ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया है। मालूम हो कि राज बब्बर की बदौलत चैधरी कांग्रेस का टिकट हासिल कर सके थे। वार्ता के दौरान जिला अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रशांत राव चैबे, प्रेम कुमार शाक्य, धर्मेन्द्र सिंह चैहान उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2