पुरविया समाज की महिलाओं का अनशन जारी - सशांक पटेल



इटावा। पुरबिया टोला समाज की ओर से चलाये जा रहे क्रमिक भूख-हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के पॉचवें दिन आशा वर्मा ने तिलक लगाकर उमर देवी, वीरवाला, शिवप्यारी, कुंती वर्मा, शांती वर्मा, रूपकिरन, सुनीता तिवारी, राधा वर्मा एवं कु0 श्रेष्ठा शर्मा को अनशन स्थल पर बैठाया। मंच से प्रान्तीय अध्यक्ष गौरक्षा सेवा समिति श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि हम सभी भारत वासी सरकार से यह आग्रह करते हैं कि अन्ना जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र जनलोक पाल बिल पारित कराकर भ्रष्टाचार मिटाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया जाये। चन्द्र किशोर वर्मा ने कहा कि समग्रता में देखने पर यह निर्मम सच तो रूबरू है कि हमारी लाकतांत्रिक एवं राजनीतिक पद्धति का एक चेहरा कितना भयावह है। डॉ0 चैधरी ओमप्रकाश सिंह ने कविता के माध्यम से कहा कि? देश में उबाल है, भ्रष्टाचार से बवाल है। टीम अन्ना की मशाल है, जनता का सवाल है। शासन बदहाल है, जरूरी जन लोकपाल है? अनिल वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद का व विश्व के महानतम जन आन्दोलन के प्रणेता अन्ना हजारे जी ने भारत वर्ष की जनता को जाग्रत कर ऐसा पुनीत कार्य किया है, जो सम्भवतरू आज तक किसी ने नहीं किया होगा। भारत में ज्यादातर आन्दोलन सत्ता हस्तांतरण एवं सत्ता परिवर्तन के लिए ही हुए हैं। अन्ना जी के आन्दोलनों की विशेषता रही है कि वे हमेशा जनता के लिए ही आवाज उठाते हैं, उसे अब सुलाना कठिन ही नहीं असम्भव भी हैं। हम सभी देशवासी अन्ना जी की दीर्घायु व शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवी चरन वर्मा, श्रीचन्द्र किशोर वर्मा, सभासद मनोज, विनय वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2