आगरा में पुलिस वालों ने रिश्वत नहीं लेने की ली शपथ

गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के आगरा के पुलिसकर्मियों ने रिश्वत नहीं लेने की शपथ ली है।
पुलिस लाईन ग्राउण्ड में रविवार को परेड करने के बाद हाथ में तिरंगा लेकर पंक्तिबद्ध खड़े पुलिसकर्मियों ने कहा कि भारत के संविधान की शपथ लेते हैं कि भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे। आत्मबल विकसित करके अपने विभाग और समाज से इसे दूर करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करेंगे। ईश्वर शक्ति दे। शपथ ग्रहण के बाद सामूहिक राष्ट्रगान और भारत माता की जय भी बोला गया।
आगरा के पुलिस उपमहानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि उन्होंने पिछली 26 तारीख को पुलिस लाईन में अग्निशमन, स्थानीय गुप्तचर इकाई (एलआईयू) और पुलिसकर्मियों की खुली बैठक बुलाई थी।
बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक मत होकर स्वीकार किया था कि विभाग में भ्रष्टाचार है और इसे दूर किया जाना चाहिए। उसी क्रम में सुबह साढ़े आठ बजे परेड ग्राउण्ड में भ्रष्टाचार नहीं करने, रिश्वत नहीं लेने या देने की शपथ ली गई

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2