सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन

पटियाला. हिन्दू संगठन एकता मंच द्वारा पटियाला में राजपुरा रोड जाम कर सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011 के विरोध में प्रस्तावित बिल की कापियां फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म सभा, शिवसेना बाल ठाकरे, शिवसेना हिंदुस्तान, शिवसेना शेरदिल, श्री महाकाली सेवा समिति, श्री राम सेवा दल, ब्राह्मण सभा, योग वेदांत समिति (बापू आसा राम जी) पतंजलि योग पीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आदि संगठनों के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. इस मौके पर विहिप के राज्य नेता और हिन्दू संगठन एकता मंच के डिप्टी चीफ “कुमार सरीन”, शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य उप प्रधान हिन्दू संगठन एकता मंच के चीफ हरीश सिंगलासमेत सेंकडो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि इस विधेयक का मसौदा सोनिया गाँधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने तैयार किया है. जब से ये मसौदा सार्वजनिक किया गया है तभी से इसका विरोध शुरू हो गया है. दक्षिणपंथी संगठनों के साथ अनेक राजनेताओं, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों ने भी इसका विरोध किया है. इस विधेयक के खिलाफ पिछले दिनों जहाँ विश्व हिन्दू परिषद ने प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था वहीँ दिल्ली के युवाओं द्वारा हिन्दू संघर्ष समिति के बैनर तले देश भर में इसका विरोध किया जा रहा है. इस समिति ने देश के अनेक हिस्सों में प्रदर्शन भी किया हैं साथ ही युवाओं की पसंद यानि इन्टरनेट पर भी अपनी शाशाक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।
साभार -लोकमंच डोट कॉम

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2