इटावा में तीन डकेतों को आजीवन कारावास -इटावा से शशांक पटेल की रिपोर्ट

इटावा विशेष न्यायधीश एनटी डकैती कोर्ट ने आज दस्यु सरगना रामआसरे तिवारी उर्फ फक्कड़ दस्यु सुन्दरी कुसमा नाईन समेत तीन अन्य डकैतों को अपहरण और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा और 10000 रू0 अर्थ दण्ड की सजा सुनाई।

इटावा विशेष न्यायाधीष सन्दीप जैन की अदालत नें आज फैसला सुनाते हुये चम्बल के मशहूर डकैत रामआसरे तिवारी उर्फ कक्का दस्सु सुन्दरी कुसमा नायन एवं तीन अन्य डकैत श्रीनरायन, विशम्भर, रामकरन सहित पाँच डकैतों को आज आजन्म कारावास एवं 10000 हजार रू0 अर्थ दण्ड की सजा सुनाई मामले पर अगर नजर डालें तो दिनांक 08.03.1998 को फक्कड़ गैंग नें हरौली गाँव के आदेश तिवारी का अपहरण कर 500000 लाख रू0 फिरौती की मांग की थी न देनें पर हत्या की धमकी भी दी थी इस पूरे मामले की जानकारी आदेश तिवारी के परिवार के लोगों नें थाना भरेह जनपद इटावा में दर्ज करायी थी। परिवार के लोगों नें आरोप लगाया था कि तीन हफ्ते बाद फक्कड़ गैंग नें फिरौती न देने के कारण आदेश तिवारी की हत्या क्वांरी नदी में फेंक दी थी और परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि रामआसरे तिवारी उर्फ फक्कड़ एवं कुसमा नयान एवं गैंग के तीन अन्य साथियों नें इस हत्या को अन्जाम दिया था। इटावा कोर्ट में ये मामला काफी बर्षों से विचारा धीन चल रहा था आज विद्वान न्यायाधीष संदीप जैन नें पूरे मामले को सुनते हुये उक्त अपहरण और हत्या के मामले में 5 लोगों को ये सजा सुनायी है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2