सर्प श्रंगार देखने उमड़ी भीड़ -इटावा से शशांक पटेल की रिपोर्ट

इटावा के एक मंदिर में सावन के सोमवार को होता है जिन्दा संपो का श्रंगार जिसमे कई प्रकार के संपो से किया जाता है श्रंगार .देखने वालो का लगता है तांता दो दर्जन से अधिक सांपो से शिवलिंग पर किया जाता है श्रंगार इसे आस्था कहे या कहे अंधविस्वास?
इटावा के फ्रेंड्स कालोनी के प्राचीन ज्ञान मंदिर में सावन के हर सोमवार को शंकर जी के शिवलिंग पर तरह तरह का होता है श्रंगार, सावन के सोमवार को भगवान् शंकर को खुस करने के लि सांपो का भव्य श्रंगार इस श्रंगार को देखने के लिए लगता है लोगो का तांता, लोगो का कहना है की आज से पचास वर्स पहले पीपल के पेड़ के नीचे भगवान् शंकर का शिवलिंग स्थापित था इस शिवलिंग पर एक नाग नागिन का जोड़ा लोगो को अक्सर दिखाई पड़ता था तब से इस छेत्र के लोगो में इस मंदिर के प्रति आस्था बढती गयी पिछले बारह बर्षो से इस मंदिर में भगवान् शिव शंकर को खुश करने के लिए किया जाता सर्पो का भव्य श्रंगार, यहाँ आने वाला हर श्रद्धालु सर्पो के दर्शन पाकर साक्छात भगवान् के दर्शन समझता है जो मन्नत मुराद मांगी जाती है वो उसकी पूरी हो जाती है बदलते ज़माने को देखकर यह लगता है की लोगो में आज भी आस्था है या फिर अंध विस्वास है भगवान् शिव को खुश करने के लिए इक्कीस सर्पो से लेकर इक्यावन सर्पो तक का श्रंगार किया जा चुका है इन सांपो को सपेरो को बुलाकर इकट्ठा किया जाता है

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2