इटावा में ट्रेन हादसा -shashank patel

कानपुर से चलकर शिकोहाबाद को जाने वाली इण्टरसिटी पैसेन्जर टेªन के इंजन सहित चार डिब्बे पटरी से उतर गये हादसा इटावा स्टेशन से 10 किमी0 की दूरी पर सराय भूपत स्टेशन के पास उस वक्त हुआ जब टूटी हुई पटरी से इण्टरसिटी गुजर रही थी। सवारियाँ कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया कोई भी यात्री धायल तक नहीं हुआ लेकिन टूटी पटरी से टेªन का गुजरना भारतीय रेल की लापरवाही को उजागर करता है।

बाइट:- राजेश कुमार (यात्री) - ट्रेन में लेटे जा रहे थे अचानक बहुत तेज आवाज हुई तो इम नीचे कूद कर आये और देखा कि तीन डिब्बे पटरी से उतरे हुये है लेकिन न तो कोई घायल हुआ है किन्तु बड़ा हादसा टल गया है।

बाइट:- ए0के0 यादव (आर0पी0एफ0 इस्पेंक्टर इटावा) - रेलवे की सूचना पर सराय भूपत स्टेशन पर आये और देखा कि इंजन और पीछे की दो बोभी पटरी से उतरी हुई है किस कारण हादसा हुआ है यह जाँच का विषय है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2