सिकन्दरा राव
नगर मै आज हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका हिंदी सुरभि के विमोचन के अबसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया समेलन मै बलराम सरस , लखमी चन्द्र सुमन , जे डी श्रीवास्तव , ओमप्रकाश ,कृष्णकान्त देव गर्ग,विवेकशील राघव की रचनाएँ सराही गईं कार्यक्रम की अध्यक्षाता पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाँधी ने तथा सञ्चालन समिति अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल ने किया

एक टिप्पणी भेजें