
बसरेहर(इटावा)- आज दोपहर बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कृपालपुर के निकट घटवही बाबा के मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। फलस्वरूप दोनों ही बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौंत हो गई। मृतकों के नाम मेहराज व महबूब खां हैं। जानकारी के अनुसार मेहराज पुत्र सिराजुद्दीन खां उम्र 45 वर्ष निवासी बाइस ख्वाजा कालोनी इटावा तथा महबूब खां पुत्र संमताज खां उम्र 40 वर्ष निवासी अकबरपुर थाना बसरेहर हैं। इनमें मेहराज बाइक चला रहा था और महबूब पीछे बैठा हुआ था। पता चला है ये दोनों ही इटावा से बसरेहर की ओर आ रहे थे। जहां पर ब्लॉक के सामने सावन माह के दूसरे सोमवार को मौंके पर लगने वाले मेले में झूला इत्यादि खेल तमाशे लगाने जा रहे थे। इसी दौरान बसरेहर की ओर से आ रहे ट्रक ने इन दोनों को टक्कर मारकर मौंत की नींद सुला दिया। घटना के बाद आस-पास एक दम अफरा-तफरी फैल गई और लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो दोनों व्यक्तियों के चेहरे इस कदर क्षत-विक्षत थे कि लोग देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हांलाकि घटना के दौरान ट्रक को पकड़ लेने की जानकारी भी समाचार लिखे जाते समय तक मिली है।
एक टिप्पणी भेजें