
भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए कुछ विशेष प्लान/स्कीम लांच की है, जो बी.एस.एन.एल. से रूठे उपभोक्ताओं को फिर से जुड़ने का अबसर प्रदान करेगी। इस बारे में आज जिला प्रबंधक राजेश कुमार (आई.टी.एस.) ने अपने कार्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता के दौरान लांच की गई स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बताया कि पहली स्कीम �जय जवान� प्लान, दूसरी सी.यू.जी तथा तीसरी प्रमोशनल स्कीम है। टी.डी.एम. राजेश कुमार ने जय जवान प्लान के बारे में बताया कि यह स्कीम समस्त सैनिकों/अर्द्धसैनिक बलों के लिए लांच की गई है। इसके लिए उपभाक्ताओं को 20 रूपये का सिम एक्टीवेशन चार्ज तथा 28 रूपये से एफ.आर.सी. के लिए देय होगा। इसके तहत 20 रूपये में उपभोक्ता अपने नेटवर्क पर 10 रूपये में अन्य नेटवर्क मुफ्त कॉल कर सकेंगे। इसकी बैधता अवधि तीस दिन है। कॉल चार्ज 1 पैसा पर सैकेन्ड़ देय होगा। आर.सी.बी. के तहत 99 रूपये के बाउचर से रिचार्ज कराने पर 75 रूपये की टाक बेल्यू मिलेगी। इस प्लान के तहत 20 मिनट रोजाना बी.एस.एन.एल. किन्ही दो नम्बरों पर मुफ्त कॉल की सुबिधा मिलेगी। चाहे नम्बर होम नेटवर्क में हो या फिर रोमिंग में। बताया कि बी.एस.एन.एल. के दो लोकल नम्बरों पर 20 पैसा प्रतिमिनट तथा एक बी.एस.एन.एल. एस.टी.डी. नम्बर पर 30 पैसा प्रति मिनट कॉल की सुविधा होगी। अपने नेटवर्क पर वीडियो कॉल 70 पैसे प्रति मिनट तथा अन्य पर एक रूपया प्रति मिनट लागू होगी। रोमिंग में वाइस कॉल 1 पैसा प्रति सैकेन्ड तथा वीडियों कॉल 70 पैसा प्रति मिनट लगेगा। बताया कि �जय जवान� स्कीम का कनेक्शन नियन्त्रण अधिकारी द्वारा सत्यापित फोटो आई.डी.कार्ड तथा खुद के सार्टिफिकेट की इस तरह का कनेक्शन उनके नाम देश में कहीं नहीं है देने पर ही इटावा उपभोक्ता सेवा केन्द्र से कनेक्शन लिया जा सकता है। इस कनेक्शन को भी प्लान की एफ.आर.सी. से रिचार्ज कराने पर इस कनेक्शन में बदला जा सकता है। इस बदलाव से टाक बेल्यू तो ट्रांसफर होगी पर वैधता नहीं। दूसरी स्कीम सी.यू.जी. प्लान (क्लोज यूजर ग्रुप) के बारे में बताया कि बी.एस.एन.एल. उत्तर प्रदेश (पश्चिम) अपने जी.एस.एम. प्रीपेड मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए लांच किया है। इस ग्रुप के तहत सदस्य आपस में असीमित कॉल करने की सुविधा का लाभ उठा सकते है। ग्रुप में काम करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस ग्रुप के तहत 3 से 25 तक के ग्रुप तक 80 रूपये तथा 26 या इससे अधिक के लिए 60 रूपये प्रतिमाह कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा। बताया कि नये एवं पुराने दोनों प्रकार के उपभोक्ता इस प्लान के तहत सी.यू.जी बना सकते है। इसके लिए उन्हें सी.एस.सी. इटावा पर आवेदन देकर बिना किसी शुल्क के इस तरह का सी.यू.जी ग्रुप बना सकते है, लेकिन यह सेवा अनन्त (लाइफ टाइम) वर्ग के उपभोक्ता ओं पर लागू नहीं होगी। बी.एस.एन.एल. की तीसरी प्रोमोशनल स्कीम के बारे में बताया कि बी.एस.एन.एल. प्रीपेड के उपभोक्ता आगामी 31 जुलाई तक 200 से 1099 रूपये तक के टॉप अप रिचार्ज कूपनों पर फुल टाक बेल्यू प्राप्त कर सकते है।
एक टिप्पणी भेजें