
इटावा- खाकी पहनने की चाह युवकों में इस कदर दिखाई पड़ रही है कि वह फार्म खरीदने के लिए प्रधान डाक घर के काउंटरों पर बड़ी संख्या में लटके हुए दिखाई पड़ रहे है। इस दौरान जिस किसी युवक को इस पर आपत्ति हो रही है तो वह शोर भी मचा रहे है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती फार्म बिक्री के लिए समस्त जिला मुख्यालयों के प्रधान डाक घरों को अधिकृत किया है। आज इटावा में जिस तरह से बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती फार्म प्राप्त करने के लिए युवक सुबह होते ही डाक घर के आस-पास नजर आये उससे तो डाकघर कर्मियों को भी अन्दर प्रवेश पाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि यहां आने वाले लोगों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं इन युवाओं द्वारा लाये गये वाहनों से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रधान डाकघर में दो काउन्टरों से फार्म बिक्री की जा रही है। जो युवाओं की संख्याद देखते हुए कम है। हर युवक जो दूर-दराज से आया है वह जल्द से जल्द फार्म प्राप्त कर लौटना चाहता है। पता चला है कि छ: हजार फार्म आये है यह आगामी 19 अगस्त तक बेंचे जायेंगे। एक फार्म की कीमत 50 रूपये है।
एक टिप्पणी भेजें