
अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण के मुताबिक टोक्यो से 530 किलोमीटर दूर स्थित होंशू द्वीप के आईवेट प्रांत में सुबह सात बजे यह भूकम्प दर्ज किया गया। इसी इलाके में मार्च महीने में रिएक्टर पैमाने पर नौ तीव्रता का भूकम्प दर्ज किया गया था।
समाचार एजेंसी क्योडो के मुताबिक जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने आईवेट में सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकम्प से फिलहाल किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें