
गया जिले के खिजरसराय अनुमंडल में सेवानिर्वित सैनिक संतोष कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में चल रहे सेना भारती ट्रेनिंग सेंटर खोलकर य्य्वाओ को देशप्रेम के प्रति जागरूक कर उनका मनोबल भरने तथा भविष्य सवारने का जो काम किया जा रहा है वह अतुल्निय है. संतोष कुमार शर्मा का कहना है की आज के युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिले तो वो आगे बेहतर कर सकते है. आज उनके ट्रेनिंग सेन्टर से सैकड़ो लोग देश के प्रति अपनी सेवा प्रदान कर रहे है. इस केंद्र में विद्यार्थी को शैक्षणिक और शारीरिक प्रसिक्षण के साथ-साथ देशभक्ति का पाठ पढाया जाता है. बहरहाल संतोष कुमार शर्मा जिस तरह से अपने किर्याकलापो को देश के प्रति न्योछावर कर रहे है, आगे उनके संसथान का नाम जरुर रौशन होगा.
एक टिप्पणी भेजें