पंचायतो में भ्रस्टाचार पर होगा वार -सौरभ कुमार पटना( बिहार


अब सरकार की नज़र पंचायतो में फैली भ्रस्टाचार पर है.मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार ने कहा की पंचायतो की निगरानी के लिए राज्य में लोकप्रहरी का गठन किया
जाएगा,पंचायतो के भ्रस्त प्रतिनिधि और अधिकारियो- क्रमचारियो पर लोकप्रहरी की
कड़ी निगरानी होगी. उन्होंने कहा है की पंचायती राज व्यवस्था संसदीय प्रणाली का
आधार है. इसलिए इसे खत्म नहीं बल्कि और दुरुस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने एन
डी ए कार्यकर्तायों से इस अभियान में खुलकर साथ देने की अपील की. मुख्यमंत्री
ने कहा की भ्रस्टाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भ्रस्टाचारr के बिरुद्ध
बिहार के अभियान का दुसरे राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी अनुकरण कर रही
है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश ने माना की पंचायतो में भ्रस्टाचार की शिकायते मिल
रही है,उन्होंने कहा की ग्राम सभा की बैठकों का नियमित न होना भी
भ्रस्टाचार ko badhava dena hai,.

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2