
इटावा- आज भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी की ओर से रेलवे स्टेशन के निटक एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 350 लोगों से हस्ताक्षर कराये गये। बाद में एक ज्ञापन रजिस्टेशन अधीक्षक पी.के. कमल को सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि रेलवे में करीब एक लाख 38 हजार रिक्ते पदों को यदि समय से भर दिया जाता तो फतेहपुर में मलवा जैसी रेल दुर्घटना न होती साथ ही बेरोजगारों को भी रोजगार मिल जाता। ज्ञापन में निरस्त कर गई भर्तियों को पुन: निकाले जाने तथा दुर्घटनाओं को रोकने व अन्य खामियों को भी दूर करने की मांग की गई। शिविर एवं ज्ञापन के दौरान अध्यबक्ष मनोज राठौर, संयुक्त सचिव रामवीर शाक्य के अलावा छविमोहन शुक्ल, नितिन यादव, महेन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें