

इटावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ज्योतिबा बाई फुले बालिका योजना मे इटावा जनपद मे भी कई खामिया सामने आई है छात्राओ ने बताया कि कई छात्राओ को तो इस योजना का कोई लाभ नही मिला है जब कि उन्होने इस योजना का जाभ पाने के लिए फार्म भरे थे लेकिन न तो उन्हे साइकिल मिली और न ही धनराशी मिला एक छात्रा का तो यहो कहना है कि उसे साइकिल दिलवाने के नाम पर 2000 हजार की रिशवत माॅगी गई थी लेकिन जब उस छात्रा के पिता ने अधिकारियो से इस बावत कहा कि कुछ विभागीय लोग मुझसे 2000 हजार रू0 माग रहे है तब जाकर कही उस छात्रा को इस योजना का लाभ मिल पाया कालेज की प्रधानाचार्या का कहना है कि इस योजना मे 148 फाॅर्म जमा हुए थे जिसमे से 88 छात्राओ को इसका लाभ मिला है 55 छात्राओ को इसका लाभ नही मिल पाया है उनके कागजो मे कोई कमी रही होगी जिससे उनका शत्यापन नही हो पाया। इस बारे मे जब हमने जिला विद्यालय निरीक्षक से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो ये जानकारी मिली की वो जिले से बाहर है।
एक टिप्पणी भेजें