तीन दिन से अंधेरे में , बिजलीघर घेरा

सिकंदराराऊ : तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में तीन दिन से बिजली नहीं मिल रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की रात को बिजली घर पर आ धमके और घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारी से उनकी नोकझोंक भी हुई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की एसडीओ से बात कराई तब वे लौटे।
तहसील क्षेत्र के गांव लश्करगंज, कमालपुर, गिनौली किशनपुर, सूआ, रामपुर, बसई, बस्तोई, नगला विजन, अरनौट, देवर, सराय, हुसैनपुर में पिछले तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत टेलीफोन से कई बार एसडीओ से की तथा बिजली घर पर रखे पीएनटी फोन पर बताया मगर आपूर्ति सुचारु नहीं हुई। सोमवार की रात्रि 8 बजे पहुंचे ग्रामीणों की कर्मचारियों से जमकर नोकझोंक हुई। यहां कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। किसी ने सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उपनिरीक्षक इन्द्रपाल शर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। एसडीओ से टेलीफोन पर वार्ता कर ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि विद्युत आपूर्ति रात्रि 11 बजे तक सुचारु हो जायेगी। प्रदर्शन करने वालों में एस के शर्मा, नरेन्द्र नागर, जयप्रकाश शर्मा, बुद्धसैन, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, हरी प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश यादव, पवन, अवधेश, वीरेश, मुकेश, भूरा, टिंकू, आदि लोग शामिल थे।
तीन विद्युतकर्मी घायल : मोहल्ला नौखेल फीडर में गड़बड़ी होने से तीसरे दिन भी बिजली सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी। वहीं बिजली घर में आउट गोइंग मशीन में आग लग जाने से एसएसओ योगेन्द्र सिंह व अजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गये तथा विष्णु शर्मा जो इन कमिंग लाइन पर काम कर रहे थे उनकी आंख में हथौड़ी लग जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनों कर्मचारियों को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज भिजवाया गया है।

साभार - देनिक जागरण

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2