अन्ना टोपी को बनाओ हथियार - किरण बेदी


अन्ना हजारे ने भले कहा हो कि जन लोकपाल बिल पारित होने तक रामलीला मैदान में धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा, टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने विदाई भाषण की तरह बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने शनिवार को रामलीला मैदान में आए अन्ना समर्थकों से कहा- आप यहां से जाओगे तो क्या लेकर जाओगे। आप हमेशा अन्ना टोपी साथ रखें और कोई आपसे घूस मांगे तो उसे तोहफा में टोपी दें। उन्होंने कहा कि अन्ना टोपी को आइडेंटिटी कार्ड बना लेना चाहिए। उन्होंने समर्थकों को हिदायत दी कि अन्ना टोपी पहनकर दादागीरी मत करना। अगर यह टोपी पहनते हो तो हमेशा अन्नागीरी करो। उन्होने रामलीला मैदान में मौजूद अन्ना समर्थकों से कहा कि आप यहां से संकल्प लेकर जाएं कि निजी जीवन में किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आप न घूस देंगे और न घूस लेंगे और अगर कोई रिश्वत मांगे तो आप फौरन अन्ना टोपी निकाल कर पहन लीजिए और उसे भी भेंट कर दीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि आप दफ्तर में जाएं और वहां आपको ईमानदार अफसर मिले और आपका काम जल्दी कर दे तो उसको भी अन्ना की टोपी भेंट करें और कहें मैं भी अन्ना तू भी अन्ना। इस तरह से आप ईमानदार अफसरों का मनोबल बढ़ा सकते हैं। बेदी ने दिल्ली पुलिस का भी आभार जताया। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त का पूरे आंदोलन के दौरान सहयोगात्मक रवैया के लिए आभार जताया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2