तीन तहसीलों में उमा का जोशीला स्वागत

हाथरस : गंगा समग्र यात्रा के संग आयी भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का जिले की सीमा गोविंदपुर पर जोशीला स्वागत हुआ। सादाबाद में रुकी नहीं। हाथरस में कोई कार्यक्रम न होने के बाद भी उन्हें कुछ पल रुककर स्वागत स्वीकारना पड़ा। सिकंदाराराऊ में सभा जरूर पूर्व निर्धारित थी, जहां हुए जोशीला स्वागत से वे गदगद नजर आयी।

सादाबाद प्रतिनिधि के अनुसार मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारतीय का जिले की सीमा गोविंदपुर में स्वागत का कार्यक्रम निर्धारित था। उन्हें यहां सुबह करीब नौ बजे आना था, लेकिन वे सवा दो घंटे विलम्ब से आईं, जहां स्वागत स्वीकारा और कार्यकर्ताओं के आग्रह पर लोगों को सम्बोधित भी किया। भाजपा के युवा नेता सुभाष चौधरी के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान, राजवीर सिंह प्रधान, तुलसीदास अग्रवाल आदि ने फूलों की बरसात की। जिलाध्यक्ष कुसुमादेवी मदनावत, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह आचार्य, प्रेम बिहारी चटर्जी केडी शर्मा, डा. देवचंद्रगौड़, प्रमोद अग्रवाल, हेमन्त गौतम ,अनिल पचौरी, डा. महेन्द्रपाल शर्मा, डा. वरुण शर्मा , रनवीर सिंह प्रधान, पूर्व विधायक वृजेन्द्र सिंह, शिवचरन लाल वाल्मीकि, रामरतन वर्मा, गोपाल सिंह प्रधान, चौ. मुख्त्यार सिंह, सहित अनेक काफी संख्या में पुलिस बल व प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद थे। यहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने हाथरस की ओर प्रस्थान किया। लोग समझ रहे थे कि वे सादाबाद भी रुकेंगी, लेकिन ऐसा न हो सका। हाथरस में भी उनके रुकने का कोई कार्यक्रम नहीं था, फिर भी घास मंडी स्थित एक ट्रान्सपोर्ट कंपनी पर मौजूद तमाम भाजपा नेता सड़कों पर एकत्रित हो गए और भाजपा नेत्री के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। जैसे ही उमा भारती का काफिला वहां पहुंचा। वहां मौजूद भाजपाइयों ने उनकी गाड़ी को रोककर उनका जोशीला स्वागत किया। प्रशान्त शर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। स्वागत करने वालों में भगवान दास माहौर, राजकुमार माहौर, डा.लक्ष्मीनारायण कश्यप, संजीव पंडित, वंशी पंडित, बॉबी अग्रवाल, जय भगवान सक्सैना, प्रमोद गोस्वामी, प्रमोद गोस्वामी, अजय सक्सेना, अशोक कुमार अग्रवाल आदि शामिल थे।

सिकंदराराऊ प्रतिनिधि के अनुसार उमा भारती हाथरस रोड स्थित भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री तेजवीर सिंह सिसोदिया के आवास के निकट सभा स्थल पर पहुंचीं तो यहां विधायक यशपाल सिंह चौहान समेत दर्जनों भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। उनके आने से पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खड़ी कर दी गई थी। पुलिस पीएसी के अलावा कोतवाल वीरपाल सिंह सिरोही, क्षेत्राधिकारी जगतराम जोशी, उपजिलाधिकारी कंचनराम, अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। जब तक साध्वी उमा भारती सिकंदराराऊ की सीमा से बाहर नहीं निकलीं तब तक पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एलर्ट नजर आए।

इस अवसर पर तेजवीर सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सदस्य प्रीती चौधरी, पप्पी वाष्र्णेय, मनीषा वाष्र्णेय, शकुंतला भारती, चेयरमैन कासगंज, वीरू दादा, वीरेन्द्र शर्मा, पिंटू वाष्र्णेय, पवन गांधी, रामनिवास पहलवान, गिरीश मोहन गुप्ता, कमल वाष्र्णेय, शिव कुमार गांधी, गंगाराम कुशवाह, संजीव जाखेटिया, सुरेश चन्द्र आर्य, अनिरुद्ध व्याणी, मनोज सोनी, अनिल यादव, देवदत्त वर्मा, कुंजबिहारी माहेश्वरी, विश्वास देव, जगदीश जाटव, राहुल सिसौदिया आदि उपस्थित थे।

साभार - जागरण डोट कॉम




Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2