
दिल्ली में रेलवे के पीआरओ अमित कुमार सक्सेना ने बताया कि ट्रेन नंबर 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग की घटना निम्निया घाट और पारसनाथ स्टेशन की बीच हुई। आग ट्रेन के एसी कोच बी-1 में लगी जो बी-2 तक पहुंच गई। ट्रेन का पिछला हिस्सा गोमो स्टेशन पर रोका गया है जबकि अगले हिस्से को पारसनाथ लाया गया है। गया में ट्रेन की स्थिति को सुधारकर गंतव्य देहरादून के लिए रवाना किया जाएगा।
(साभार -आई बी एन खबर)
एक टिप्पणी भेजें