भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना हजारे की मुहिम में जैसे ही आज अन्ना की गिरफ्तारी की सूचना देश में  फैली देश के हर शहर से लोग सड़कों पर उमड़ पड़े इसी क्रम में इटावा जनपद में भी सड़कों पर लोगों का हुजूम निकल पड़ा। इस क्रम में बुर्जग, युवाओं के साथ साथ महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया। पूर्व दस्यु सुन्दरी सीमा परिहार भी भ्रष्टाचार विरोधी इस मुहिम मंे शामिल हुई और अन्ना के समर्थन में नारे लगाते हुए जुलूस के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुँची और कहा कि इस मुहिम में अन्ना के साथ हँू अगर पुलिस ने अन्ना को गिरफ्तार किया है तो मैं भी गिरफ्तारी देने को तैयार हँू पुलिस मुझे गिरफ्तार करें शहर के कोने कोने मंे लोगों की भीड़ हाथों में तिरंगा लिये सड़कों पर उतरी है और अपने आप को अन्ना के साथ जोड़कर कलेक्ट्रेट में पहुँच रही है लेकिन इटावा पुलिस किसी भी अनशनकारी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
मरते दम तक अन्ना का साथ देगी सीमा परिहार
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
0
Premium By 
Raushan Design With 
Shroff Templates
जयहिंद मीडिया नेटवर्क
हाथरस लाइव डोट कोम जय हिन्द मीडिया नेटवर्क का आनलाइन हिन्दी न्यूज बेव चैनल है।



एक टिप्पणी भेजें