

हाथरस जनपद के सिकन्दरराव में प्राचीन ओमबाबा मन्दिर में नवीन मूर्तियों की स्थापना के अवसर पर नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारम्भ विधायक यश्पाल सिंह चौहान द्वारा दीप प्रजुल्लित कर किया गया यात्रा में सबसे आगे महिलाओं की कलश यात्रा एवं काफी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था यात्रा में एक ओर जहाँ महिलाओं अवम बुजुर्गों में धर्म के प्रति आस्था देखने को मिली, तो वहीं युवाओं मे जोश दिखा जहाँ एक ओर हर-हर महादेव और जै श्री राम के जयकारे लग रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भारत माता की जै के उदघोष माहौल में देशप्रेम की भावना जगा रहे थे यात्रा में विपिन लाल, विजय भारत, विवेकशील राघव, अमितोष राठी, प्रशांत विक्रम शाह, मुकुल गुप्ता एवं प्रदीप गर्ग का विशेष सहयोग रहा यात्रा के समापन के बाद शाम को मंदिर में हवन किया गया हवन के उपरान्त भगवान् को भोग लगानें के बाद भाई जी की धर्मशाला में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया
एक टिप्पणी भेजें