उत्तर प्रदेश में लावारिस लाशें बेचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पोस्टमार्टम के लिए आने वाली लावारिस लाशों को कथित रूप से चिकित्सा संस्थानों को बेचने के आरोप में एक सरकारी अस्पताल में तैनात तीन लोगों को
गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक चिकित्सक पंकज गिरि, फार्मासिस्ट हरि सिंह और उनके सहायक आनंद कुमार को छापेमारी के बाद सिविल लाइंस स्थित पोस्टमार्टम हाउस से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
जिले के सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिल कुमार राघव ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच इशारा कर रही है कि तीनों आरोपी पोस्टमार्टम हाउस में आने वाली लावारिस लाशों के कारोबार में संलिप्त हो सकते हैं।
राघव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में वहां दो ऐसे लावारिस शव पाए गए जिनका कागजों पर तो इन चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर दिया था, लेकिन शवों में कोई चीर-फाड़ नहीं की गई थी।
उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच की जा रही है। तीनों से पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारी लावारिस लाशों के इस गोरखधंधे में इन तीनों के साथ अन्य चिकित्सकों के भी शामिल होने की आशंका जता रहे हैं।
- साभार वीर अर्जुन

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2