बाबा रामदेव की पहल से राष्ट्र मंडल खेलों में हुए घोटालों की पुलिस में हुई रिपोर्ट दर्ज

राष्ट्र मण्डल खेलो में हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ 14 नवंबर 2010 को योग ऋषि रामदेवजी महाराज के नेतृत्व में जंतर मंतर पर आयोजित विशाल जनसभा में घोटालो की पोल खोली गई तथा इस महाघोटाले की पुलिस में F IR दर्ज कराई गई ।
इस विशाल जन आंदोलन में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सहित अनेक राष्ट्र भक्त संगठन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई । ये संगठन है - भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास, नवज्योति जस्टिस एण्ड पीस कमीशन, दिल्ली केथोलिक आर्च डाओसिस, सर्वधर्म संसद, परिवर्तन, फोरम फार बायोटेक्नोलोजी एण्ड फूड टेक्नोलाजी एवं क्रांति ।
संक्षिप्त जानकारी•इस विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव भारतवासियो से अपील की है कि अब जागने का समय आ गया है। यदि हम अब भी नहीं जागे तो जैसे पहले देश का 300 लाख करोड़ रुपया लूट लिया गया वैसे ही लूट- लूट कर देश को कमजोर व दरिद्र बनाने का सिलसिला जारी रहेगा ।
योग ऋषि रामदेवजी महाराज के नेतृत्व में डॉ किरण बेदी, श्री अन्ना हज़ारे, दिल्ली के आर्च विशप श्री विन्सेंट कांसेसाओ, स्वामी अग्निवेश, श्री अरविंद केजरीवाल, श्रीमति मल्लिका साराभाई, श्री देवेंद्र शर्मा, धर्मगुरु सैयद कल्बे रुसेद रिजवी, श्री प्रशांत भूषण, जस्टिस डी.एस॰ तेवदीया, मौलाना मुफ़्ती शमुन काशमी व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता गोधरा ने संसद मार्ग थाने में लिखाई रिपोर्ट पर साझे हस्ताक्षर किए ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2