पीओके में चीनी सेना -भारत के खिलाफ आती साजिश की बू

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीन के सैनिक अधिकारियों की मौजूदगी की जानकारी भारत सरकार को है। राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है।विदेश राज्यमंत्री प्रनीत कौर ने बताया कि सरकार ने उन मीडिया खबरों को देखा है जिनके अनुसार गिलगिट और बालटिस्तान में चीन के सैनिक मौजूद हैं। हालांकि पाकिस्तान और चीन, दोनों ने ऐसी मीडिया खबरों से इंकार किया है।उन्होंने कहा कि सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों के प्रति चौकन्नी है तथा वह इनकी रक्षा के लिए आवश्यक उपाय कर रही है। उन्होंने एन के सिंह एवं राजीव चन्द्रशेखर के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।विदेश राज्य मंत्री ने जी.सुधारानी के सवाल के जवाब में बताया कि चीन मानता है कि जम्मू कश्मीर विवाद का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिये निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने यह मामला चीनी पक्ष के समक्ष उठाया है। (साभार लोकमंच डोट कॉम)

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 1
Post ADS 2