आतंकवाद निरोधक अभियान में शामिल अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा को एक खतरनाक समूह माना जाता है लेकिन यह अलकायदा से अधिक खतरनाक नहीं है।अमेरिका के विदेश विभाग में आतंकवाद निरोधक अभियान के समन्वयक डेनियल बेंजामिन ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से लश्करे तैयबा एक खतरनाक संगठन है। इस संगठन को समर्थन इसके द्वारा किये जाने वाले सामाजिक सेवाओं के कारण मिलता है जैसे कि ऐसी सेवाएं मुहैया कराकर हमास और हिजबुल्ला को मिलता है।’’उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि मैंने कभी कहा कि लश्कर अलकायदा से अधिक खतरनाक है लेकिन अलकायदा अत्यधिक खतरनाक समूह है। इसी कारण पाकिस्तान के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाने रखने के अलावा हम जो कार्य कर रहे उसमें तथा मुम्बई हमले के आरोपियों को कानून के दायरे में लाने के पाकिस्तान के प्रयासों को हम पूरा समर्थन दे रहे हैं।’’ बेंजामिन ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान अपने संस्थाओं का विकास करने के अलावा जनता को सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी क्षमता भी बढ़ाये ताकि उग्र विचारधारा वाले संगठन देश में न पनप पायें और अशांति न फैलाने पाए। -
साभार लोकमंच डोट कॉम
एक टिप्पणी भेजें